23 June 2025

गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट के भंडारे आयोजित छप्पन भोग 36 व्यंजन गोवर्धन महाराज को अर्पित

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। संपूर्ण जनपद में गोवर्धन पूजा पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विभिन्न मंदिरों में गोबर गोवर्धन बनाकर षोडशोपचार पूजन भगवान गोवर्धन को छप्पन भोग अर्पित किए गये और इस दौरान आयोजित भंडारों में सैकड़ो श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण कर भगवान गोवर्धन की अनुकंपा प्राप्त की ।
सहारनपुर के पुरानी मंडी राधा कृष्ण मंदिर में पंडित कृष्ण कुमार व पंडित आचार्य प्रगीत कौशिक जी महाराज के सानिघ्य मे गोवर्धन निर्माण कर परंपरागत ढंग से मंत्रोच्चारण के बीच विधि पूर्वक पूजन किया गया साथ ही 36 व्यंजन 56 भोग का प्रसाद लगाकर देश और समाज की उन्नति की कामना की गई ।
आचार्य पंडित प्रगीत कौशिक ने बताया की भगवान कृष्ण ने गोकुलवासियों को भगवान इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा लिया था। श्रीकृष्ण की दिव्य शक्तियों को पहचानकर इंद्र देव शांत हो गए और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके लिए उन्होंने क्षमा मांगी और बारिश बंद कर दी। तभी से गोवर्धन पर्वत की पूजा की शुरुआत हुई।
इसी कारण से विश्व में गोवर्धन पूजा की जाती है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रणयन .प्रगीत कौशिक .अमित कुमार.अंकुश.अमरीश .नितिन.अरुणराणा.विपिनकश्यप.शादीराम .गंगाराम .अक्षयबंसल.ललीत.आत्माराम .रिमांशू.रोहित.उदित.अरुण.सत्यम .मोहित.मुकेश.संकेत.ममता .
आरजू.रश्मि.वंदना और ऋतु समेत अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।
बेहट रोड स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में अन्नकूट का पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गोवर्धन महाराज के सुंदर स्वरूप का आचार्य शुभम कौशिक व पंडित खेमराज मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के बीच भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन और पं. अतुल जोशी जी महाराज से संयुक्त रूप से पूजन कराकर दूध की धार व कड़ी चावल का भोग अर्पित कराया। इस दौरान अतुल जोशी जी महाराज ने कहा कि गोवर्घन पूजा गौ वंश संवर्धन और प्रकृति संरक्षण के लोक मंगलकारी भाव को प्रदर्शित करती है, भगवान श्री कृष्ण ने कृपा रूपी पर्वत उठाकर वर्षा रूपी संकट से अपने भक्तो की रक्षा करते हुए देवराज इंद्र के अहंकार को तोड़ा था।
इस अवसर पर अजय सूरी, कमल प्रकाश शर्मा, दीपक सहगल, अनिल सैनी, मनोज वालिया, मयंक मनीष जायसवाल, सचिन सिंघल आदि अनेक भक्त उपस्थित रहे।
पैरामाउंट के महादेव मंदिर में प्रबंध समिति के तत्व आवर्धन में भव्य भंडारा आयोजित किया गया गोबर से बनाई गोवर्धन महाराज के सुंदर स्वरूप का प्रबंध समिति द्वारा पूजन कर प्रसाद लगाकर विशाल भंडारा आयोजित किया गया सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed