लघु उद्योग भारती के दीपोत्सव में “रंगला पंजाब” से बिखेरी पंजाब की संस्कृति जाने-माने डॉक्टर्स, राजनेता व अधिकारी दीपोत्सव के रंग में रंगे, जमकर नृत्य

जनावेश न्यूज
सहारनपुर। संस्कृतियों को सजोने व संस्कृति से जोड़ने में महारत हासिल रखने वाली औद्योगिक संस्था ‘लघु उद्योग भारती’ ने इस बार ‘दीपोत्सव-24’ को पंजाब की लोक संस्कृति से जोड़ते हुए” रंगला पंजाब” की अद्वितीय प्रस्तुति दी, मदमस्त कर देने वाले ढोल-ताशो पर दर्शक-श्रोताओ ने देर रात तक भंगड़ा व गिद्दे की शानदार प्रस्तुतियों पर जमकर नृत्य कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की ।
सहारनपुर मैं दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित “दीपावली महोत्सव रंगला पंजाब” का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित रजनीश मिश्र, एस डी एम नकुड़ श्रीमती संगीता राघव, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अतुल जी, विभाग सं चालक राकेश वीर , महानगर प्रचारक कवीन्द्र, राजीव अग्रवाल, वनवासी कल्याण आश्रम प्रांत छात्रावास प्रमुख राजीव जी, उद्योग विभाग की संयुक्त आयुक्त श्रीमती अंजू रानी, वी० के० कौशल, उपश्रमायुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन एवं पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा और जी एस टी विभाग के कमिश्नर ग्रेड 1 धीरेंद्र सिंह समेत कई विभागों के अधिकारियों ने उद्यमियों के साथ जमकर दीपावली मनाई।
अपर जिलाधिकारी वित्त की पुत्री सानवी मिश्र ने पंजाबी गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी जिसके बाद ‘रंगला पंजाब’ कार्यक्रम में पंजाब से आए कलाकारों ने भांगड़ा व गिद्दा की जबरदस्त प्रस्तुति दी और दीपावली थीम को सार्थक बनाते हुए दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से ‘लघु उद्योग भारती’ मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, जिलाध्यक्ष वरुण अग्रवाल, जिला महामंत्री राजीव चानना, मंडल महामंत्री आलोक जैन, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, संघठन महामंत्री शौर्य जैन, कारपोरेट महामंत्री संचित सागर, उद्योग बंधु कन्वीनर एवं मीडिया प्रभारी इंजी० अजय शर्मा, संरक्षक सुधाकर अग्रवाल, राज कमल अग्रवाल, अमित गर्ग, सोम गोयल, अमर गुप्ता एवं सचिव विशाल नागपाल, आशीष भारद्वाज, विभिन्न औद्योगिक शेत्रों के प्रभारी दुष्यंत सैनी, राजीव आनंद, सुशील भारद्वाज,रजत अग्रवाल, प्रतीक बंसल, राघव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी, मयंक अग्रवाल, आदेश बिंदल, अजय अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, नवीन सिंघल, विजेश कंसल, उपाध्यक्ष इंजी० मुकेश शर्मा, संजय गोयल, विपुल गर्ग, प्रवेश विज, अजेश शर्मा, राजीव सैनी, संजीव जैन ,पुनीत धीर, करण गिरधर, सी ए मुकेश गोयल, सी ए सचिन जैन, बृजेश प्रजापति, विपुल जैन, अक्षय पुंडीर, अमित राणा, मोहित गुप्ता, रीतेंन भट्टाचार्य, सुनील अग्रवाल, निखिल गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक राजेश मेहता शहद वाले और सुशील सडाना सडाना होजरी, सहसंयोजक राजीव चानना, राजीव आनंद, सुशांत चावला, प्रवेश विज और राजीव सचदेवा एवं प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सुमित रामपाल समेत बड़ी संख्या में उद्यमियों ने सेल्फी कॉर्नर, फेस पेंटिंग, लाइव कुम्हार, ट्रेम्पोलिन, किड्स फन गेम्स और पंजाबी फूड जैसे व्यंजनों का खूब लुफ्त उठाया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट