28 March 2025

“जिलाधिकारी ने किया बृहद लोन मेले का उद्घाटन” 137 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत,118 करोड़ मौके पर वितरित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने बाटे 10 करोड़ के चेक

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर । जिला प्रशासन एवं जिला अग्रणी बैंक ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलीयन डॉलर करने व जनपद वासियों को सरकार की ऋण योजनाओं का सहज ही लाभ दिलाने के उद्देश्य से सभी बैंकों का एक साथ बृहद लोन मेला आयोजित कर एक नई पहल की जिसमें 137 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किए और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को 118 करोड़ रुपए वितरित कर नया कीर्तिमान बनाया।
सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित “बृहद लोन मेले” का उद्घाटन जिलाधिकारी जिलाधिकारी मनीष बंसल ने फीता काटकर किया। उन्होने सभी बैंकों एवं विभागों को निर्देश दिए कि ग्राहकों के ऋण आवेदन प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। उन्होने कहा कि एक छत के नीचे सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं सरकार द्वारा विभागों में संचालित योजनाओं हेतु ऋण संबंधी सुविधाओं को यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह लोन मेला लगाया गया, जिससे ऋण के अभिलाषी आवेदक को बिना किसी समस्या के सहजता से ऋण उपलब्ध हो सके।
मेले में स्वयं सहायता समूह की सखियों को तीन करोड़ इकतालीस लाख रूपये का सीसीएल ऋण चेक वितरण किया गया। अन्य ऋण योजनाओं ओडीओपी, पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, कृषि ऋण योजनाओं समेत कुल लगभग 10 करोड़ रूपये के चेक मेले में वितरित किए गये। सभी बैंकों द्वारा मिलकर इस लोन मेले के दौरान कुल 137 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इनमें से 118 करोड़ के ऋण मेले में ही वितरित किए और 500 से अधिक व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण भौ कराया।
इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, पंजाब नेशनल बैंक के उप महा प्रबंधक अरविंद कुमार तिवारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार जैगवार ,पीएनबी के मण्डल प्रमुख ललित भाटिया, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग वी.के.कौशल, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार इंदरपाल सिंह, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, लघु उद्योग भारती के अनुपम गुप्ता, आईआईए के अनूप खन्ना, प्रमोद मिगलानी, सीआईएस के एच एस चड्ढ़ा, सुनील कपूर कोषाध्यक्ष विजय विजय वशिष्ठ समेत अनेक औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व ऋणलाभार्थी उपस्थित रहे,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed