12 June 2025

*सरसावा एयरपोर्ट मैं सिविल एंक्लेव का लोकार्पण, उड़ान पांच से*

जनावेेश न्यूज
सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के सिगरा स्टेडियम से सहारनपुर में 54.56 करोड़ की लागत से तैयार सरसावा एयरपोर्ट मैं सिविल एंक्लेव समेत देश से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन की 6700 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसका लाइव प्रसारण दिखाया गया।

प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी से सरसावा एयरपोर्ट में बने सिविल इन्क्लेव, मप्र में रीवा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन, छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के अलावा आगरा, बिहार के दरभंगा और बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट के होने वाले विस्तारीकरण का शिलान्यास किया।
सरसावा में सिविल एयरपोर्ट 65 एकड़ में बनाया गया है, जिसमें बोर्डिंग पास, कैंटीन, यात्री लाउंज और कार्यालय आदि होंगे। एक साथ दो वायुयान खड़े होने के लिए एप्रन (प्लेटफॉर्म) बनाया गया है। 50 कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। रुड़की-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर ग्राम अहमदपुर सरसावा के पास से सिविल एयरपोर्ट तक डिवाइडर के साथ डेढ़ किलोमीटर लंबी फोरलेन सीधी सड़क का निर्माण कराया गया है।

प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स ,सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सरसावा एयरपोर्ट से शुरुआत में गाजियाबाद और मुरादाबाद के लिए 5 नवंबर से उड़ान भरी जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र का पर्यटन विकास होने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री
जसवंत सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश 2027 तक 03 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनेगा जिसमें मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 01 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाते हुए देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा। आज उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से अन्य राज्यों के उद्यमीगण भी प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, समारोह का संचालन भोपाल दूरदर्शन की उद्घोषक डा.रानी रैकवार ने किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed