19 March 2025

बसपा ने सौंपी प्रताप को हरियाणा की कमान, कार्यकर्ताओं में जोश

जनावेेश न्यूज
सहारनपुर । बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने सहारनपुर के युवा बसपा नेता प्रताप सिंह को हरियाणा का प्रभारी बनाकर प्रदेश को सशक्त बनाने का आह्वान किया है।
पंजाब प्रभारी रणबीर बेनिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे हरियाणा प्रदेश में बसपा का वर्चस्व बढ़ेगा और सहारनपुर के लिए भी है बड़ी उपलब्धि है। खबर सुनते ही सहारनपुर के बसपायी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती  का आभार व्यक्त किया। बासपाइयों ने कहा कि यह निर्णय बहन ने बहुत अच्छा किया।  प्रताप युवा नेता है पार्टी कर्मठ उजारू नेता है इनके बनाये जाने पर हरियाणा मे बहुजन समाज पार्टी का संगठन मजबूत होगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, कॉर्डिनेटर नरेश गौरतम, चौ० अजब सिंह, मेरहबान आलम प्रमुख, प्रभारी एस. आलम, मौ० आसिफ महानगर अध्यक्ष, अनिल धारिया, मौ० उस्मान, पूर्व कॉर्डिनेटर लोधी कुमार, वसीम अहमद, फरमान आलम, कार्यालय सचिव नरैश कुमार व करतार समेत अनेक बसपाईयों ने बहन जी का आभार व्यक्त किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed