राम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध का सशक्त मंचन, उमड़ी भीड़

सहारनपुर । उत्तर रेलवे नाटक क्लब के रामलीला मंच पर राम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध का क्लब के कलाकारों द्वारा सशक्त मंचन किया गया।
सहारनपुर के माल गोदाम रोड स्थित उत्तर रेलवे नाटक क्लब निदेशक पंकज बजाज के निर्देशन में हिमांशु सैनी ने राम, प्रतीक भारद्वाज लक्ष्मण, हनुमान दिनेश वत्स, रावण रवि भटनागर व मेघनाथ की भूमिका में विजेंद्र त्रिपाठी ने अपने सशक्त अपने से खूब तालियां बटोरी। रामलीला के मंच पर पहुंचे भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष किशन लाल अरोड़ा, वरिष्ठ युवा नेता मनीष अरोड़ा, आवास विकास व्यापार मंडल के अमित गर्ग, सुभाष सैनी, राहुल गांधी, प्रेम गुप्ता का क्लब के अध्यक्ष रवि जुनेजा यशपाल त्रेहन, पंकज बजाज, रमन चावला, सुशील कक्कड़, मुकेश दत्ता, मुकेश सेठ सरदार कवल सिंह, नमन त्रेहन, सार्थक वालिया, पवन भट्ट, सुशील कुमार एवं अंतरिक्ष अरोड़ा ने पटके पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। सभी अतिथियों ने कलाकारों के सशक्त मंचन को सराहा,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट