31 March 2025

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह-24 शोभायात्रा के साथ संपन्न महोत्सव में गीत संगीत व जादूगर की प्रस्तुतियों का उठाय लुप्त

सहारनपुर ।अग्रवाल सभा समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह-2024 मुख्य मार्गो से निकाली गई भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हो गया।
सहारनपुर के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित जयंती समारोह का शुभारंभगाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग , पूर्व मंत्री संजय गर्ग, जिला अधिकारी मनीष बंसल वअध्यक्ष पवन गोयल ने सामुहिक रूप से किया। शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से मोरगंज, सर्राफा बाजार, दीनानाथ बाजार से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर वापिस पहुंचकर संपन्न हुई |समिति जिला अध्यक्ष पवन गोयलऔर महामंत्री रवि गुप्ता कहा कि शोभायात्रा में उमडें समाज के जन सैलाब ने एक बार फिर अपनी एकता का परिचय दिया है। अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर विधायक राजीव गुंबर , महापौर अजय कुमार, पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, सुनील गुप्ता , अनिल कुमार (गुरु जी), नकुड नगर पालिका चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता, ईश्वर गोयल चार्टेेड अकाउंटेंट अभिनव गोयल , महिला अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अनुमा सिंगल,युवा संरक्षक मनोज गोयल, युवा प्रभारी शुभम गोयल, युवा अध्यक्ष चिराग गुप्ता, युवा महानगर अध्यक्ष अंकित कसल, उत्सव संचालक सचिन गुप्ता, अर्चित अग्रवाल, श्वेता बंसल, ममता सिंगल, सोनिया गर्ग, रीना गोयल, श्रुति सिंगल, राजीव गोयल l, मान सिंह जैन, पार्षद संजय गर्ग, ज्योति अग्रवाल, मयंक गर्ग, आर्यन गर्ग, चिराग गोयल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed