“सीआईएस संवाद 2024-औद्योगिक संगम” विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ संपन्न शीघ्र बनेगा बस स्टैंड, हवाई सेवा होगी चालू : मनीष बंसल

सहारनपुर ।चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज “सीआईएस संवाद 2024-औद्योगिक संगम” का बस अड्डे व यातायात संबंधी समेत उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के आश्वासन के साथ समापन हो गया , जिलाधिकारी मनीष बंसल समेत अधीनस्थ अधिकारियों के समस्या समाधान से संतुष्ट हुए उद्यमी महानगर की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा साथ ही शासन प्रशासन के साथ-साथ आम व्यक्ति को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिससे कि व्यवस्था बनाने में सहयोग मिल सके।
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में औद्योगिक संगम के अंतिम दिन के कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल समेत विशिष्ट अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने पिछले 6 दिनों में आयोजित कार्यशाला के संबंध में कहा कि 16 से 21 सितंबर तक आयोजित कार्यशाला में 16
विभागों के अधिकारियों से उद्यमियों का सीधा संवाद हुआ और अनेक समस्याओं का समाधान हुआ यह संवाद औद्योगिक जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगी और उद्योग जगत में नये अयाम स्थापित करेगी।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल आईएएस, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, एआरटीओ एमपी सिंह ने उद्यमियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शीघ्र ही महानगर की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा साथ ही शासन प्रशासन के साथ-साथ आम व्यक्ति को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिससे कि व्यवस्था बनाने में सहयोग मिल सके । इस दौरान सभी अतिथियों को पर्यावरण के मद्देनजर स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे प्रदान किए गए। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महेंद्र तनेजा, पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कलरा, कार्यशाला संयोजक राजीव ठाकुर, राजीव कालिया, पूनम बली के साथ-साथ कार्यशाला में सहयोगी बने सभी लोगों को पुष्प देकर सम्मानित किया,संचालन संदीप शर्मा एवं आस्था शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
समापन समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ उद्यमी व समाजसेवी मयंक अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन, हेमंत जोशी,सचिव मनोज जैन, रविंद्र कालड़ा , वरिष्ठ उद्यमी और समाजसेवी संजय कर्णवाल, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक के.एल.अरोड़ा ,सुनील अरोड़ा , महिला उद्यमी श्रीमती रश्मि टेरेंस, श्रीमती नीलिमा राणा, मेलोडी म्यूजिक जंक्शन की कविता राय, नमन बत्रा, राजीव ठाकुर, प्रमुखष निर्यातक परविंदर सिंह, कुलदीप धमीजा, प्रवीण आहूजा , शक्ति मिगलानी, वैभव गुप्ता, राकेश जैन , डीके गुप्ता, सरदार मनमोहन सिंह, हरदीप सिंह, पियूष गर्ग,श्रीमती अनामिका, श्रीमती निर्मला बत्रा, श्रीमती मानसी, श्रीमती रिचा अग्रवाल, महेंद्र सिंह तनेजा, वरिष्ठ उद्यमी संजय मल्होत्रा, सरल भर दो राजीव कालिया, सरदार अमनप्रीत सिंह, पाली कालडा, सुनील सुरी, राजीव सचदेवा, रवि गुप्ता समेत दो सौ से अधिक उद्यमी, व्यापारी एवं शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट