1 July 2025

सीआईएस संवाद -2024 का दूसरा दिन उद्यमियों ने आग से बचाव व प्रदूषणअनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया जानी

सहारनपुर। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के औद्योगिक संगम में उद्यमियों ने दूसरे दिन आग से बचाव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को विस्तार से जाना और समझा साथ ही अपनी जागरूकता को बनाए रखने का संकल्प भी लिया।
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित सीआईएस संवाद-2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह, संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, महासचिव अमित चौधरी, कार्यशाला संयोजक बलजीत सिंह चावला , रश्मि टेरेंस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने वर्तमान में साइबर क्राइम की बढ़ रही घटनाओं को अत्यधिक गंभीर बताते हुए कहा कि सभी लोग इसके प्रति जागरूक हो और अनाधिकृत आने वाली मोबाइल कॉल को अनसुना व अनदेखा न करें साथ ही सभी को इसके प्रति जागरूक करें ताकि भविष्य में कोई भी साइबर क्राइम का शिकार ना हो। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह व अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पवार ने कहा कि गुड हाउसकीपिंग से शॉर्ट सर्किट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक संजय जयसवाल ने कहां कि विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र को सफेद, ग्रीन, ऑरेंज, रेड श्रेणियों में विभाजित किया है उसी के अनुरूप अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाताहै। श्रीमती पूनम बाली के सवाल का जवाब देते अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि यदि आप अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहते हैं तो उसके लिए नियमों का पालन एवं उपकरण लगाना जरूरी है। अन्यथा यह अनिवार्य नहीं है इसके विकल्प में आप बालू, पानी का टैंक या मिट्टी का भंडार आग से बचने के लिए अपने प्रतिष्ठान के आस-पास रख सकते हैं।
राजीव सचदेवा समेत कई
उद्यमियों ने अधिकारियों से सीधे सवाल किये जिस पर अधिकारियों ने उद्योमियों की जिज्ञासाओं जवाब देते हुए कहा कि तीन तरह की एन.ओ.सी. होती है एक प्रोविजनल एन.ओ.सी. जो इकाई लगाने से पहले ली जाती है। दूसरी फाइनल एन.ओ.सी. जो बिल्डिंग बनने और मशीनरी लगने के बाद उत्पादन से पहले दी जाती है। तीसरी नवीनीकरण के लिए दी जाती है।
कार्यशाला में आए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे प्रदान कर उनको सम्मान किया गया तो कार्यशाला संयोजक बलजीत चावला, श्रीमती रश्मि टेरेंस, रविंद्र कालरा एवं आर के गुप्ता को अनूठे आयोजन के लिए पदाधिकारीयों ने पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कहा कि आग से बचाव के लिए जागरूकता को अत्यधिक जरूरी बताया,संचालन आस्था शर्मा ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से संरक्षक अमर गुप्ता,कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ, सचिव रविंद्र कालड़ा, उद्यमी एवं समाजसेवी विश्वजीत पुंडीर, राजेश गुप्ता, रमन बत्रा, श्रीमती पूनम बाली, सुनील सुरी, अमित टक्कर, डी.के. गुप्ता, इंडियन हर्ब्स से विवेक ,मिथिलेश सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सर्वजीत सिंह चावला, वेद कुमार मिश्रा, विपिन गुप्ता, सुनील कुमार अरोड़ा , वैभव गुप्ता राकेश जैन, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, हिना चड्ढा, मीणा त्यागी , पल्लवी शर्मा समेत सौ से अधिक उद्यमी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed