1 July 2025

भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन का पावर कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक को ज्ञापन उठाई समस्याएं,किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : अरुण शर्मा

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने पश्चिमांचल पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के सहारनपुर पहुंचने पर भव्य अभिनंदन किया, साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित सात-सूत्रीय मांगपत्र सौपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की ।
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित विकास भवन में भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मां, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ऋतु सैनी ने एमडी ईशा दुहन का अभिनंदन कर सात-सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए निजी व सरकारी नलकूपों के ट्रांसफार्मर समय से उपलब्ध न कराने, किसानों की समस्याएं दरकिनार कर प्रभावशाली व्यक्तियों के कार्य करने, विद्युत मीटर रीडिंग की समस्या से निजात दिलाने, संबंधी सातफ सूत्रीय मांगे शामिल थी। राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि किसानों का अपमान किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने नलकूप के कनेक्शन मृतक आश्रितों के नाम करने वाले मामले लंबित रखने का संबंधित अधिकारियों पर आरोप लगाया।
इस दौरान मुख्य रूप सेडॉक्टर धूम सिंह सैनी ,अजय सैनी, मेहताब सिद्दीकी ,सागर सैनी, रीना सैनी राकेश सैनी, आदि मुख्य रूप से कार्यकर्ता मौजूद रहे,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed