पीएनजी गैस के औद्योगिक उपयोग पर बैठक उद्योगियों के मार्गदर्शन को बीपीसीएल शीघ्र बड़ी कार्यशाला करें आयोजित : अनूप खन्ना

सहारनपुर। औद्योगिक इकाइयों में पाईप नेचुरल गैस इंडस्ट्रीज आपूर्ति उपलब्ध कराने को आईआईए की बीपीसीएल कार्यालय में आयोजित बैठक मे अधिकारियों ने गैस की उपयोगिता व औद्योगिक क्षेत्र में इसके उपयोग की विस्तार से जानकारी देते हुए भविष्य में इसकी आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया ।
सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित बीपीसीएल कार्यालय में आईआईए चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना व संस्था के पदाधिकारियों और भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लि. भारत सरकार के अधिकारी सतीश कुमार (टी.एम) गैस हरियाणा, मैनेजर सेल्स विरेन्द्र गोर्टन ने नेचुरल गैस की औद्योगिक इकाइयों में उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी, और भविष्य में इसकी उपलब्धता का भी आश्वासन दिया
चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने बीपीसीएल अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक इकाईयों मे पीएनजी गैस, विद्युत व अन्य स्रोंतो से कितनी सस्ती पड़ती है इसमे उद्यमियों के मन मे बहुत संदेह है। संस्था ने पीएनजी गैस इंडस्ट्रीज तक पहुँचनें हेतू अनेको बार आपके प्रतिनिधि से जानकारी चाही परंतु जानकारी उपलब्ध नही हो सकी जिस कारण से उधमी पीएनजी गैस की सप्लाई इंडस्ट्रीज मे नही ले पा रहें है। पीएनजी गैस आने से उद्योगों में प्रदूषण कम होगा, एलपीजी से 7 रू व डीजल से 30 प्रतिशत सस्ती पड़ेगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से पीएनजी हल्की होने के कारण इकाई में दुर्घटना होने की संभावना कम होगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी मांग की बीपीसीएल शीघ्र ही एक बड़ी कार्यशाला उद्यमियों के ज्ञानवर्धन के लिए करें ताकि उधमियो को पीएनजी गैस के बारें में ओर अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सकें। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लि. भारत सरकार के अधिकारी सतीश कुमार (टी.एम) गैस हरियाणा को संस्था की मासिक पत्रिका भी भेट की।
इस दौरान मुख्य रूप से आईआईए कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र कंवीनर शिवम गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अक्षय पुंडीर, रजत अग्रवाल, मिथलेश, विवेक कुमार एवं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशनध लिमिटेड के एसोसिएट एक्जीक्यूटिव चरणजीत सिंह, कमर्शियल एक्जीक्यूटिव लक्ष्मण कुमार, यतिन सैनी समेत अनेक उद्यमी उपस्थित रहें,सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट