“छः दिवसीय सीआईएस संवाद-2024औद्योगिक संगम 16 से” संबंधित 16 विभाग एक ही मंच पर, उद्यमियों की हर समस्या का होगा समस्या समाधान

सहारनपुर । उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज 6 दिन तक लगातार सीआईएस संवाद 2024-औद्योगिक संगम आयोजित पूरे मंडल के उद्यमियों की लगभग सभी समस्याओं का समाधान कराने जा रहा है, उद्यमियों से संबंधित 16 विभागों के अधिकारी इस मंच पर उनके समस्याओं का समाधान करेंगे।
सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उद्यमियों के लिए समर्पित संस्था हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन करती है, संस्था ने इस बार एक ऐसा मंच तैयार किया है जिसमें उद्यमियों के लगभग हर समस्या का समाधान एक ही स्थान पर हो सकेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को नया व्यवसाय या उद्योग शुरू करने से संबंधित विभागों के रजिस्ट्रेशन, एन.ओ.सी. प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना,उद्योग के विस्तारीकरण को सरकारी प्रोत्साहन की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है।
श्री मिगलानी ने कहा कि 16 से 21 सितंबर तक इस होने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ मंडल आयुक्त डा हरकेश भास्कर करेंगे प्रथम दिन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, एआईजी स्टांप, लीड बैंक मैनेजर पीएनबी एवं जिला ग्रामोउद्योग अधिकारी, द्वितीय दिन सहारनपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम सहारनपुर ,तृतीय दिन 18 सितंबर को वस्तु और सेवा कर जीएसटी विभाग,चौथे दिन 19 सितंबर को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.पांचवें दिन 20 सितंबर को श्रम विभाग, सहायक निदेशक कारखाना, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कर्मचारी राज्य बीमा निगम और अंतिम छठें दिन 21 सितंबर को अग्निशमन विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग, एआरटीओ एवं यातायात विभाग के अधिकारियों की समस्या समाधान के साथ जिलाधिकारी कार्यशाला का समापन करेंगे।
संस्था के संरक्षक अमर गुप्ता,उद्यमी एवं वरिष्ठ समाजसेवी विश्वजीत पुंडीर , चैयरमैन एच.एस. चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, महासचिव अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कार्यशाला में सीआईएस के सदस्यो के अतिरिक्त शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के वह सभी उद्यमी भाग ले सकेंगे जिन उद्यमियों की इन 16 विभागों से संबंधित कोई समस्या है उन सभी समस्याओं का मौके पर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा, उद्यमी अपनी समस्याएं लिखित रूप से भी संस्था को उपलब्ध करा सकता है।
इस दौरान मुख्य रूप से संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन, कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष बलजीत सिंह चावला , सचिव रविंद्र कालड़ा, महिला उद्यमी श्रीमती रश्मि टेरेंस, हेमंत जोशी, नीरज माहेश्वरी, सीए गुरमीत बग्गा, राजेश गुप्ता, विजय मदान , सुरेश बजाज, प्रवीण गुप्ता,राजीव ठाकुर, रमन बत्रा, नीरज मिड्ढा, आर.के. गुप्ता, सुनील अरोड़ा , संजय गहलोत, सुनील सुरी एवं संजय अरोड़ा समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट