1 July 2025

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह महामहिम ने दिए71 स्वर्ण पदक25181 उपाधियां,खिले चेहरे दीक्षान्त छात्रों के लिए गर्व का पल : आनंदीबेन पटेल

सहारनपुर । कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने माँ शाकम्भरी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में विभिन्न संकायों में 71 स्वर्ण पदक व 25181 उपाधियां प्रदान कर छात्र-छात्राओं को शपथ दिला दीक्षापदेश देते हुए राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
सहारनपुर में गांधी पार्क के सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं को महामहिम ने 06 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 63 कुलपति स्वर्ण पदक, 02 विद्यार्थियों को प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए गये।द्वितीय दीक्षांत समारोह में कुल 25181 छात्रों को उपाधियां दी गयी। उपाधियों को हस्ताक्षर कर डिजीलॉकर पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया गया। इसमें 7808 छात्र एवं 17373 छात्राएं शामिल रहे। इसमें सर्वाधिक 81 फीसदी स्वर्ण पदक अकेले छात्राओं ने प्राप्त कर इतिहास रचा है, महामहिम ने कहा कि महिलाएं आज वैश्विक स्तर पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ चुकी है, उनकी महत्वाकांक्षाओं को दबाया ना जाए, संपूर्ण समाज उनकी बेेहतरी व संवर्धन के लिए कार्य करें।
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए वह निरंतर सोचते हैं,आने वाले 25 वर्षों में जब हम देश की आजादी की शताब्दी मना रहे होंगे तब भारत विकसित राष्ट्र होगा। लेकिन यह विकास तभी माना जाएगा जब प्रत्येक आमजन को जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास उपलब्ध हो तथा विकास समग्र हो। 2014 से अब तक 25 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके है।
महामहिम ने प्राचीनतम विश्वविद्यालय नालन्दा के पुनरुद्धार का जिक्र किया सरकार द्वारा शिक्षा के लिए बजट में उपलब्ध कराए गए 1.48 लाख करोड़ का उल्लेख किया जोकि शिक्षा के क्षेत्र में अब तक का सर्वाधिक आवंटन है। पीएम उषा योजनान्तर्गत 1414 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया हैं। जिसमें से यूपी के 05 विश्वविद्यालयों को 100-100 करोड़ रूपये तथा 02 विश्वविद्यालयों को 20-20 करोड़ रूपये मिले हैं। कुलपति महोदया ने यह भी कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को एनआईआरएफ में जाना है तो हर वर्ष डाटा तैयार करना होगा।माननीय राज्यपाल ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को 100 किट और प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को राजभवन से प्राप्त पुस्तकें,स्कूल बैग, फल और मिष्ठान भी वितरित किए।
समारोह में भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव प्रो.पंकज मित्तल, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई दी। देवबंद के ग्राम मियानगी की सिल्की सैनी को एमएससी बायोकेमेस्ट्री एवं मुजफ्फरनगर की शताक्षी गर्ग को सर्वाधिक अंक हासिल करने पर कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में प्रथम बार पदक विजेताओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने मंच पर ही विजेताओं को बधाई दे उनका उत्साहवर्धन किया।
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी, प्रदेश अध्यक्ष अमित सैनी, प्रदेश महासचिव टीकाराम सैनी, ग्राम नौजली के तनवीर प्रधान,चेयरमैन नौशाद आलम जिला संगठन मंत्री कामिल ठेकेदार, संजय सैनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सैनी ने स्वर्ण पदक हासिल करने वाली सिल्की सैनी को गुलदस्ता भेंंटकर हार्दिक बधाई दी और समाज के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताया।
इस दौरान मुख्य रूप से
राज्यमंत्री संसदीय कार्य जसवंत सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, कुलपति माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय प्रो. एच.एस.सिंह, कुलसचिव वीरेन्द्र कुमार मौर्य सहित विश्वविद्यालय स्टाफ,आंगनवाडी कार्यकत्री व छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed