हाउ टू मेक लाइफ ब्यूटीफुल में दिया गुरु मंत्र दूसरों को सुनने व प्रशंसा करने से बनेगा जीवन सुंदर व बेहतर : गुलशन नागपाल

सहारनपुर। मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल ने जीवन को बेहतर व सुंदर बनाने के गुर बताते हुए छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व जनमानस का आह्वान किया कि दूसरों को सुनने की आदत डालें और उनकी प्रशंसा व सम्मान करें साथ ही प्रभावी ढंग से बातचीत का सलीका सीखें ।
सहारनपुर में माधौ नगर स्थित खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम हाउ टू मेक लाइफ ब्यूटीफुल में गुलशन नागपाल ने कहा कि जीवन को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए बाहरी मेकअप, महंगे ब्रांड्स और महंगी ज्वैलरी की आवश्यकता नहीं बल्कि प्रभावी ढंग से बातचीत की कला को विकसित करने की आवश्यकता है, इसके लिए सुनने के साथ-साथ लोगों से सहमत होना और बहस से बचना जरूरी है,बहस से रिश्ते खराब होते हैं। इसलिए दूसरों को सुनते हुए अपनी उपलब्धियों का बखान न करके दूसरों की दिल से प्रशंसा करें । उन्होंने छात्र-छात्राओं, अभिभावको व शिक्षकों के जीवन के विभिन्न मूल्यें पर आधारित प्रश्नों का प्रभावशाली ढंग से जवाब दिया और पांच प्रभावशाली मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि प्रोग्रेसिव सोसाइटी ऑफ स्कूल के संयोजक एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल व खालसा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सरदार गोविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया विद्यालय की ओर से गुलशन नागपाल समेत सभी अतिथियों का बुके भेंट कर भव्य अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौहान ने कहा कि सभी टिप्स जीवन को और सुंदर और आकर्षक बनाने में मील का पत्थर साबित होगें।इस दौरान मुख्य रूप से अभिभावक, टीचर्स, एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्य क्रम का संचालन वंशिका भूटानी,एवम गार्गी बजाज ने संयुक्त रूप से किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट