23 June 2025

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने दिखाई समझदारी, ठगी से बचे- स्कैमर ने 80 हजार ट्रांसफर करने का बनाया था दबाव

साइबर ठगी के बढ़ रहे मामलों में कुछ जागरूक लोग समझदारी दिखाते हुए ठगी से बच भी रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगों ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना से ठगी का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने धनराशि देने से पहले सत्यता का पता किया, जिसके चलते वह ठगी से बच गए। इस मामले में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत भी दी है। डा. खन्ना ने बताया कि गुरुवार को करीब साढ़े 11 बजे उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सएप काल किया और बताया कि आपकी बेटी को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है। हम मामला रफा-दफा कर रहे हैं, इसलिए तत्काल 80 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करो।

You may have missed