23 June 2025

उत्तराखंड में कुमाऊं-नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। कहीं-कहीं भारी वर्षा का क्रम भी बना हुआ है। खासकर कुमाऊं में ज्यादातर क्षेत्रों में घने बादलों के बीच झमाझम वर्षा जारी है। देहरादून में भी सुबह से आंशिक बादल मंडराने के बाद शाम को तीव्र वर्षा हुई। शहर में कई इलाकों में हुई भारी वर्षा से जगह-जगह जलभराव भी हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

गरज-चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश
वहीं, देहरादून समेत अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। दून में भी तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं। रविवार को सुबह से आंशिक बादलों के बीच दून में धूप भी खिली, हालांकि दोपहर बाद आसमान में घने बादल घिर आए। गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम तक कुछ क्षेत्रों में बौछारें भी पड़ीं। हालांकि, करीब साढ़े चार बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा का क्रम शुरू हो गया।
करीब आधा घंटा जोरदार वर्षा हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। वहीं, शहर के ज्यादातर चौक-चौराहे जलमग्न हो गए। सड़कों पर पानी बहता रहा। नालियों के ओवरफ्लो होने से सड़क पर वर्षा का पानी बहने लगा और आवाजाही प्रभावित हुई। दुपहिया वाहन सवारों को इस दौरान खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

You may have missed