विधानसभा कार्य मंत्रणा सदस्य आशु मलिक का जनपद में पहुंचने पर भव्य अभिनंदन राष्ट्रीय अध्यक्ष का जताया आभार, जनपद को मिला सम्मान : टिंकू अरोड़ा

जनावेश न्यूज
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति सदस्य बनाए जाने के बाद देहात विधायक आशु मलिक के प्रथम बार जनपद में पहुंचने पर अनेक स्थानों पर भव्य अभिनंदन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया गया।
सहारनपुर के वार्ड 47 पुरानी चुंगी चौक पर विधानसभा प्रभारी व पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा और फैसल सलमानी ने अपनी टीम के साथ सपा स्टार प्रचारक आशु मलिक का भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देहात विधायक आशु मलिक को कार्य मंत्रणा समिति का सदस्य बनाकर सहारनपुर जिले का मान बढ़ाया है, इसके लिए सहारनपुर की जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आभारी है। अखिलेश यादव और आशु मलिक जिंदाबाद के नारों के बीच समाजवादी पार्टी महासचिव राजीव अग्रवाल व हसीन कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी दिलशाद लड्डू , दानिश सिद्दकी ने मंत्रणा समिति सदस्य आशु मलिक का फूल मालाओं से भव्य अभिनंदन किया ।
इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार वाल्मीकि , घनश्याम लाल , नवीन माहेश्वरी, विनोद ठकराल , अनुज शर्मा , ऋषभ शर्मा , रवि कश्यप , राजन सैनी , सनी केसला , काका वाल्मीकि , कार्तिक , स्नेहल भाटिया , मन्नी वर्मा , शुभम वर्मा, अनुभव शर्मा , दीपक कश्यप , दीपक कश्यप , नाजिम , महफूज अंसारी , आलम , बोबी नारंग , राहुल वाल्मीकि व अंश शर्मा समेत सैकड़ो क्षेत्र वासी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट