16 July 2025

प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की टीम ने विज्ञापन संबंधी समस्याओं को जाना और सुना सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट होगा निदान : गुरविंदर सिंह

देहरादून। प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की तीन सदस्य टीम ने समाचार पत्रों की विज्ञापन संबंधी विभिन्न समस्याओं को जाना व सुना साथ ही संपादकों व पत्रकारों को उनके निदान का आश्वासन भी दिया ।
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में विभिन्न संगठनों से जुड़े संपादकों ने केंद्र व राज्य की विज्ञापन नीति और मनमाने ढंग से विज्ञापनों के वितरण को लेकर विभाग पर अनेक सवाल उठाए, साल में 20 विज्ञापनों के स्थान पर साईंज छोटा कर 10 विज्ञापनों का मुद्दा भी मजबूती के साथ रखा गया ।
विभिन्न संगठनों ने छोटे व मझौलें समाचार पत्रों को भरण पोषण के लिए बिना किसी भेदभाव के वर्ष में कम से कम में 5 लाख तक का बजट दिए जाने की भी प्रेस काउंसिल से पुरजोर मांग की। समिति ने समस्याओं को सुन विभिन्न संगठनों से जुड़े संपादकों व पत्रकारों को सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज कर उनके निदान का आश्वासन दिया।
प्रेस काउंसिल से आई समिति में संयोजक गुरविंदर सिंह, सदस्य श्याम सिंह पवार व आरती त्रिपाठी शामिल थे, देहरादून से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed