13 July 2025

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह अधिवक्ता व बार हित में कार्य करना प्राथमिकता :ऋषिपाल

सहारनपुर। दि कलेक्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को एक भव्य समारोह में पूर्ण विधि विधान के अनुसार पद और गोपनीयता शपथ दिलाकर अधिवक्ताओं व बार हित में कार्य करने का आह्वान किया।
सहारनपुर के कलेक्ट्रेट बार प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ रजनीश मिश्रा एवं उप जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने परंपरागत ढंग से किया तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋषि पाल , महासचिव विपिन मौर्य एडवोकेट,व कोषाध्यक्ष सुनील सिंह एडवोकेट, सहसचिव शहजाद एडवोकेट, राज सिंह सैनी, धीरज एडवोकेट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी भीमसिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपिल समेत समस्त कार्यकारिणी को मुख्य चुनाव अधिकारी सौराज सिंह एडवोकेट ने विधि विधान के अनुसार पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर समस्त कार्यकारिणी से बार हित में कार्य करने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बार व बेंच के बीच आपसी संमजस्य व मधुर संबंध और बेहतर बनाने पर जोर दिया जिससे कार्य की गुणवत्ता मैं सुधार आता है। इस दौरान सभी अतिथियों का फूल मालाऔर बुके देकर भव्य अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता गोकरणदत्त शर्मा, ठाकुरअनूप सिंह, अशोक पवार, अतर सिंह, वेद प्रकाश, रूपचंद, शखावत अली, जमीर, अहमद, अरविंद सैनी, जसवीर, सिंह, अशोक शर्मा, अनिल चौहान, चंद्रशेखर त्यागी, रणवीर सिंह राठौर, श्रीमती अस्मित कौर, निशा सिंह, शिवानी एडवोकेट, रणवीर सिंह एवं जितेंद्र पुंडीर समेत समस्त अधिवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed