1 July 2025

बिना सूचना के नगर निगम ने तोड़ा वाल्मीकि चौक, 40 लाख से बनाएगा प्राधिकरण शीघ्र निर्माण न होने पर होगा बड़ा आंदोलन : मुकुल कुमार

सहारनपुर । बिना सूचना के नगर निगम द्वारा राकेश केमिकल स्थित वाल्मीकि चौक तोड़े जाने से वाल्मीकि समाज में आक्रोश फैल गया जिस पर निगम अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण और 40 लाख के बजट से सहारनपुर प्राधिकरण द्वारा इसके पुनर्निर्माण व सौंदर्य करण का आश्वासन दिया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ बावजूद इसके वाल्मीकि समाज ने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय रहते वाल्मीकि चौक का निर्माण न किया गया तो वाल्मीकि समाज बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मुकुल कुमार वाल्मीकि सभा के जिला अध्यक्ष विनोद घावरी, महामंत्री राकेश कल्याण,गौरव कुमार,अजय कुमार, आशु बिरला एवम अमित कुमार समेत समाज से जुड़े सैकड़ो युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed