1 July 2025

आईपीएस पिता ने आईएएस पुत्री को किया जय हिन्द …

सीना चौड़ा हो जाता है जब एक पिता अपने बच्चों* को उनके मुकाम पर *देखता है तो सीन गर्व से चौड़ा हो जता है…
गत दिवस Father’s Day पर इससे सुंदर तस्वीर और कोई नहीं हो सकती थी, पुलिस अफ़सर पिता IPS एन वेंकटेश्वरलू का सीना अपनी IAS बेटी को सैल्यूट करते समय गर्व से चौड़ा हो गया है, जब उनकी बेटी उमा हरथि सिविल परीक्षा 2022 की थर्ड रैंक टॉपर हैं। IAS उमा तेलंगाना पुलिस अकादमी पहुंची जहां बेटी को देखते ही पिता IPS वेंकटेश्वरलु कुछ भावुक हो गए।
सामने खड़ी बेटी को खुशी से पिता ने जोरदार सलामी दी।

You may have missed