22 June 2025

गणवेशधारी स्वयंसेवको का पथ संचलन, पुष्प वर्षा से भव्य अभिनंदन शारीरिक, बौद्धिक, अनुशासन, और संस्कार के बिखरे विभिन्न रंग

सहारनपुर ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के स्वयंसेवकों के संघ शिक्षा वर्ग के पथ-संचलन का बहुत से सामाजिक, आध्यात्मिक, धार्मिक, औद्योगिक, एवं शिक्षण संगठनों ने पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया ।
स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के तत्वाधान में सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे शिविर के समापन से पूर्वं पूर्ण गणवेश में निकालें गए इस अद्भुत पथ संचलन का विभिन्न संस्थाओं समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य अभिनंदन किया। स्वयं सेवको के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित इस पाठशाला में लगभग 400 स्वयंसेवकों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ शारीरिक, बौद्धिक, अनुशासन, व्यवस्था और संस्कार का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुनहेटी फाटक से निकाले गए पथ-संचलन का विश्व हिंदू परिषद के शिवकुमार गौड, रमेश चंद शर्मा, अनुज शर्मा, लघु उद्योग भारती के अनुपम गुप्ता, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष अनूप खन्ना, महामंत्री अशोक छाबड़ा, सीआईएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, कोषाध्यक्ष अजय वशिष्ट, एंटी करप्शन संगठन के अध्यक्ष गौरव गाबा, गगनदीप समेत अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने कदम से कदम मिलाते चल रहे गणवेश धारी स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर भव्य अभिनंदन किया।
पथ-संचलन में सर्वाधिककारी दिनेश, विभाग संघ चालक राकेश, विभाग प्रचारक प्रवीर कुमार, महानगर संघचालक अशोक, विभाग प्रचार प्रमुख राजीव, विभाग संपर्क प्रमुख शिव कुमार, विभाग सेवा भाग योगेदर शर्मा, महानगर प्रचारक आशुतोष, वर्ग के कार्यवाह मुकेश समेत अनेेक बंधु उपस्थित रहें, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed