1 July 2025

भारतीय सेना को मिले 355 युवा अफसर, मित्र देशों के 39 कैडेट भी हुए पास आउट

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड।शनिवार सुबह मार्क्स कॉल के साथ शुरू हुई परेड। भारतीय सेना को मिले 355 युवा अधिकारी, जबकि मित्र देशों के 39 कैडेट भी हुए पास आउट। परेड के निरीक्षण अधिकारी उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने ली परेड की सलामी। निरीक्षण अधिकारी ने अंतरिक्ष, साइबर और सूचना क्षेत्रों में तकनीकी प्रगति के बीच युद्ध की तेजी से बदलती प्रकृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने जटिल और प्रतिस्पर्धी युद्धक्षेत्रों में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए तकनीकी दक्षताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

भारतीय थलसेना को मिले 355 युवा सैन्य अधिकारी
परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 आफिसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए। इनमें 355 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 39 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बने। कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 65 हजार 628 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2,953 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

इन्हें मिला अवार्ड
स्वार्ड आफ आनर- प्रवीण सिंह
स्वर्ण पदक – प्रवीण सिंह
रजत पदक- मोहित कापड़ी
रजत पदक टीजी – विनय भंडारी
कांस्य पद- शौर्य भट्ट
चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी

 

You may have missed