2 July 2025

‘संवाद’ से सीआईएस ने दायित्व निर्वहन का लिया संकल्प, कार्यक्रम घोषित ‘समन्वय’ से ‘संवाद’ तक पहुंची संस्था, औद्योगिक क्षेत्र में मिसाल कायम

सहारनपुर ।चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेस ने”संवाद” कार्यक्रम में वर्ष भर के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए औद्योगिक,व्यापारिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दायित्वों के निर्वहन का संकल्प लिया वहीं संस्था के सिद्धांतों पर चलते हुए उद्यमियों के सर्वांगीण विकास की प्राथमिकता गिनाई और जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1एस.पी. सिंह के स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई भी दी।
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित “संवाद” कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर एवं संस्था के संरक्षक डॉ. अजय सिंह, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा, विशिष्ट अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1एस.पी. सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग, वी.के. कौशल, आईसीआईसीआई बैंक के सीबीएच मयूर सिन्हा,संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी व संस्था पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व संस्था की प्रार्थना से किया।
अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने इस वर्ष के समस्त कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत स्टाफ श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 14 जून को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा, इसके अलावा वृक्षारोपण और औद्योगिक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था को इनकम टैक्स सेक्शन 12A में छूट मिल चुकी है जिससे सदस्यों को सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बरसाती नालों की सफाई व निकासी की समुचित व्यवस्था की ओर भी ध्यान केंद्रित किया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा एवं पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने साइबर क्राइम पर जानकारी, सावधानी, बचाव एवं घटना की स्थिति में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।महापौर डॉ अजय सिंह समेत अनेक समस्त अधिकारियों ने उद्यमियों के विकास में आने आने वाली समस्याओं का निस्तारण का भरोसा दिलाया और कहा कि संस्था अब ‘समन्वय’ से ‘संवाद’ पर आ गई है। इस दौरान
एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह के स्थानांतरण पर संस्था ने बुके व फूलमालाओं से उन्हें भावभीनी विदाई दीं साथ ही गत दो वर्षो की गतिविधियों को प्रस्तुत कर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से संरक्षक अमर गुप्ता, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर एवं कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ ,अपर महासचिव घनश्याम माहेश्वरी, संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन, कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, कुलदीप धमीजा, एक्सपोर्टर व वरिष्ठ उद्यमी मयंक अग्रवाल, विपिन गर्ग, सचिव मनोज जैन, रविंद्र कालरा, सुनील अरोड़ा, राजीव ठाकुर,सत्येंद्र अरोड़, सुनील सुरी,पंकज मित्तल, सुधाकर अग्रवाल,मनीष अरोड़ा प्रतीक मिगलानी,आशीष मिगलानी, हौजरी एसोसिएशन मंजीत सिंह अरोड़ा, वुड कार्विंग एसोसिएशन के परविंदर सिंह, मयंक अरोड़ा समेत लगभग दो सौ से अधिक उद्यमी स दस्यगण उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed