शाकुंतलम ने लगाई मीठे पानी की छबील, राहगीरों की बुझाई प्यास महापौर के जन्मदिन पर काटा केक, लंबी उम्र की कामना
सहारनपुर ।शाकुंतलम वैलफेयर सोसाइटी ने इस बार भी मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई साथ ही केक काटकर महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर प्रचंड गर्मी के बीच शकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगाई गई मीठे पानी की छबील का उद्घाटन महापौर डॉक्टर ए के सिंह, अध्यक्ष शरद भार्गव, महामंत्री श्रीमती तमन्ना खनिजो , कोषाध्यक्ष बी डी शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। अध्यक्ष शरद भार्गव ने कहा कि संस्था विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ-साथ हर वर्ष मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाती है, इस बार संस्था ने लगभग 8हजार राहगीरों को जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई जिसमें समस्त कार्यकारिणी ने सक्रिय योगदान दिया।
संस्था ने महापौर डॉक्टर अजय सिंह के जन्मदिन पर केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की और माल्यार्पण व पटका पहना कर उनका भव्य अभिनंदन किया ।इस दौरान मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर ठकराल, महामंत्री लोकेश अग्रवाल, मंत्री अश्वनी कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष वैभव गुप्ता, गोपाल चोपड़ा, अनिल शर्मा, सुबोध खनिजों, डॉक्टर उमंग गुप्ता, संदीप शर्मा, भारत विकास परिषद के राहुल गांधी, श्रीमती प्रवीण मोंगा , चमन सिंह, कपिल गोयल, सतीश अरोड़ा, ऋषभ अग्रवाल, डॉक्टर हरी ओम गुप्ता, राजेश गुप्ता, हेमंत अरोड़ा एवं नीरज सैनी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट