बागला एम प्रे के नए शोरूम का शुभारंभ मिलेंगे सभी ‘इको फ्रेंडली’ सुरक्षित व टिकाऊ वाहन : अर्जुन बागला

सहारनपुर। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखने वाले बागला होंडा ने सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान में दो कदम आगे बढ़ाते हुए “बागला एम प्रे” के नाम से क्रैंपटन ग्रीव्ज के दुपहिया वाहन शोरूम का शुभारंभ कर ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने का संकल्प लिया।
सहारनपुर में दिल्ली रोड पर कमिश्नर आवास के सामने एम प्रे ( ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) शोरूम” का उद्घाटन दिल्ली से आए एमप्रे कंपनी के जोनल हेड अमित पंत, एरिया सेल्स इंचार्ज अभिनव वर्मा, एरिया सर्विस इंचार्ज अवधेश त्यागी, श्रीमती सारिका बागला, अनुज बागला व डीलर अर्जुन बागला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार के पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सहारनपुर में ‘बागला ग्रुप’ एमप्रे के इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आया है जो पर्यावरण मित्र के साथ-साथ पूरी तरह सुरक्षित और टिकाऊ है, और सहारनपुर के सभी जनपद वासियों को ‘क्रैंपटन ग्रीव्ज एमप्रे’ के सभी उत्पाद ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा के साथ मिल सकेंगे ।
इस दौरान कंपनी के समस्त स्टाफ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट