23 June 2025

“राउंड टेबल इंडिया में बदली प्राइमरी स्कूल की तस्वीर- मिशाल” आधुनिक कमरे देख बच्चों के चेहरे खिले, फैलेगी शिक्षा की ज्योति

सहारनपुर। ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था “राउंड टेबल इंडिया” से जुड़ी युवा टीम ने चिलकाना सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय में तीन कक्षाओं का निर्माण करा कर बच्चों को छत ही नहीं प्रदान की बल्कि उनके शैक्षणिक स्तर को सुधारने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए विद्यालय की सूरत ही बदल दी ।
सहारनपुर के चिलकाना सुलतानपुर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में संस्था द्वारा नवनिर्मित आधुनिक कमरें विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक समारोह में संस्था सदस्यों के माता-पिता ने विधिवत नारियल तोड़कर व फीता काटकर अनावरण करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य शालू जैन को सौंप दिये। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने अनेक हैैरत अंगेज कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा का परिचय भी दिया, विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य ने संस्था के सभी सदस्यों व बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक निर्माण वैभव जैमिनी और अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर आभार जताया।
चैप्टर चेयरमैन अर्चित जैन समेत वक्ताओं ने कहा कि संस्था पिछले 25 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर 8हजार कक्षाओं का निर्माण करा चुकी है ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन अंशुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मानिक ठकराल, उपाध्यक्ष अचरज सिंघल, आकांक्षा ठकराल, ऋषि मनचंदा, सजग सचदेवा, यश कालड़ा, सिद्धार्थ गुप्ता, पुनीत सड़ाना, पंकज ग्रोवर, केशव चुग, वरुण अग्रवाल, आशीष चाचरा, अभिनव जैन, प्राक्षेय चाचरा, जीनस गाबा, आशीष जैन, आयुष अग्रवाल, अरिहंत जैन,डाक्टर सर्मथ गुप्ता के अलावा एस.पी. सिटी अभिमन्यू मांगलिक, सी आई एस संस्था के रविंद्र मिगलानी, एच एस चड्ढा, अमीश मेहरा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहें, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed