‘राउंड टेबल इंडिया’ की मुहिम,150 बच्चों को दिखाई ‘आई एम कलाम’ मूवी जीवन में बड़े सपने देखे, प्रयास से होंगे पूरे : अर्चित जैन

सहारनपुर ।शिक्षा को समर्पित संस्था “राउंड टेबल इंडिया” की सहारनपुर शाखा ने डेढ़ सौ बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम की फिल्म “आई एम ए कलाम” दिखाकरं प्रेरणा लेते हुए बड़े सपने पूरा करने का आह्वान किया।
सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में गिल कॉलोनी केभारतीय आदर्श जूनियर स्कूल के डेढ़ सौ बच्चों को ‘राउंड टेबल इंडिया’ के पदाधिकारियों ने अब्दुल कलाम के जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म ‘आई एम कलाम’ दिखा कर संदेश दिया कि वह अपने जीवन में हमेशा बड़े सपने देखे और उसी के अनुरूप मेहनत करेंगे तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
फिल्म के दौरान जहां बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के संघर्ष और प्रेरणा दायक जीवन को देखा और समझा वही छुट्टी के दिन खूब मस्ती भी की।
संस्था ने बच्चों को बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य चिलकाना सुल्तानपुर में प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 का आधुनिकरण कराते हुए तीन कमरों का आधुनिकरण व सौंदर्यकरण कराते हुए निर्माण कराया है, जिसका शुभारंभ संस्था 15 मई को विद्यालय प्रांगण में करने जा रही है। आदर्श जूनियर स्कूल के बच्चों के साथ राउंड टेबल इंडिया के सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन अर्चित जैन, उप चेयरमैन अचरज सिंघल, पूर्व चेयरमैन अंशुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मानक ठकराल, पुनीत सडाना, वरुण अग्रवाल, पंकज ग्रोवर, केशव चुंग, सजग सचदेवा, अभिनव जैन समेत समस्त कार्यकारिणी ने भी फिल्म देख बच्चों को प्रेरित किया सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट