डॉक्टर सैमुअल हनुमान का 269 वां जन्मोत्सव असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथी से संभव, समाज सेवा प्रमुख लक्ष्य : डॉ.पी डी गर्ग

सहारनपुर ।होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हनुमान का 269 वां जन्मदिन विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ गर्मजोशी से मनाया गया, इस दौरान निःशुल्क शिविरआयोजित कर अनेक रोगियों का इलाज कर उन्हें आवश्यक परामर्श व दवाईयां भी वितरित की गई।
ग्रेजुएट होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित डॉक्टर हनुमान पॉइंट पर संरक्षक डाक्टर पीडी गर्ग के सानिध्य में आयोजित जन्मोत्सव का शुभारंभ डॉक्टर हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान डॉक्टर पीडी गर्ग व अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर भारद्वाज समेत वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथिक का आज विशेष स्थान है और कितने ही है असाध्य रोगियों का निःशुल्क उपचार कर होम्योपैथिक चिकित्सक समाज में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से एसोसिएशन सचिव डॉ अजय सैनी, कोषाध्यक्ष डॉ संदीप ठक्कर, डॉ अजय वालिया, डॉक्टर शमशाद अहमद, डॉक्टर संजय शर्मा, डॉक्टर संदीप पसरिचा, डॉ मनोज सिंघल, डॉक्टर चक्रेश कुमार, डॉ मनीष भाम्बे, डॉक्टर बलजिंदर कौर, डॉ विवेक यादव, डॉक्टर एस.के. जैन, डॉ सतीश चावला, डॉ विनोद चौधरी, डॉक्टर शिव दर्शन पुंडीर एवं डॉक्टर शिवाय समेत नगर के अनेक जाने-माने होम्योपैथी चिकित्सकों ने डॉक्टर हनुमान के चित्र पर माल्यार्पण भावपूर्ण स्मरण किया, समारोह का संचालन डा. शिशिर भारद्वाज द्वारा किया गया सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट