22 June 2025

चर्चित रामपुर तिराहा कांड पर फैसले के बाद बोले उत्तराखंड CM धामी- न्याय का इंतजार कर रहे पीड़ितों व परिजनों को मिली राहत

राज्य आंदोलन के दौरान के चर्चित रामपुर तिराहा कांड में पीएसी के दो सिपाहियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से न्याय का इंतजार कर रहे पीड़ितों एवं उनके स्वजन को अदालत के निर्णय से बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर दो अक्टूबर 1994 को आंदोलन के दौरान हमारे नौजवानों, माताओं-बहनों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया, जिसमें कई आंदोलनकरियों का बलिदान हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता व कर्तव्य है।

 

You may have missed