भाजपा में शामिल हुए संजय गर्ग का भव्य अभिनंदन श्रीराम व सनातन धर्म अपमान बर्दाश्त नहीं : संजय गर्ग

सहारनपुर ।भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ में सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व राज्य मंत्री और नगर विधायक संजय गर्ग का सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य अभिनंदन किया गया साथ ही भाजपा कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी संजय गर्ग व उनकी टीम को बधाई देते हुए पूरी गर्म जोशी के साथ भव्य अभिनंदन किया।
सहारनपुर पहुंचने पर पूर्व मंत्री संजय गर्ग के साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले पवन गुप्ता, डॉ सुधीर सिंह, मोहम्मद आज़म शाह, राहुल शर्मा, पवन गोयल, परीक्षित वर्मा, सचिन गर्ग, विनय जिंदल का सैकड़ो समर्थको ने ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य अभिनंदन किया तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, महापौर डॉक्टर ए के सिंह, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती नूतन शर्मा, शीतल बिश्नोई, अग्रवाल समन्वय समिति अध्यक्ष नरेश कुमार ने भी माला व बुके देकर भव्य अभिनंदन किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट