हवन यज्ञ के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली बुराइयां छोड़ संत रविदास दिखाएं मार्ग पर चलने का आह्वान

सहारनपुर । संत शिरोमणि रविदास जी का 647वां प्रकाशोत्सव गुरु रविदास मंदिर सेवा समिति ओजपुरा के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाल बुराइयां छोड़ उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
सहारनपुर में ओजपुरा के रविदास मंदिर समिति अध्यक्ष राजकिशोर उर्फ गुड्डू, महासचिव विनोद कुमार एडवोकेट एवं कोषाध्यक्ष अरुण कुमार नवाब के नेतृत्व में पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी देवमणि भारतीय, बीडीओ सतीश गौतम एवं राजकुमार शिंदे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया, शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर ओजपुरा, अहमद बाग, कोर्ट रोड, रेलवे कॉलोनी, होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के माध्यम से जनमानस से गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से रणबीर बेनीवाल, डॉक्टर गुलशन कुमार, रविंद्र सहगल, बबलू पार्षद स्वराज सिंह, कार्यक्रम संयोजक कुंवर सिंह, दयाराम लंटचबा, मेला राम मौर्य ,संजय कुमार, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, श्रीमती संगीता राज, प्रियंका राज, रेखा रानी, मोहिनी, ममता व सुनीता समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट