महाविद्यालय के 600 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित नई तकनीक से जोड़ना सरकार की मंशा, करें सही उपयोग

सहारनपुर ।जेवी जैन महाविद्यालय में डीजे शक्ति के तहत दूसरे चरण में बीए, एलएलबी व बीएससी द्वितीय वर्ष के लगभग 600 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित कर 21वीं सदी में नई तकनीक से जुड़ने का आह्वान किया गया।
महाविद्यालय प्रांगण में जाने-माने उद्यमी,कवि व सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार गौड, जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर के उद्यमी वह कॉलेज एल्युमिनि अध्यक्ष गुलशन नागपाल और सीआईएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी और चेयरमैन सरदार एच.एस चड्ढा ने सभी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित कर उनके सदुपयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा युवा पीढ़ी को नई तकनीक से जोड़कर उसका सर्वांगीण विकास करना है। इस अवसर पर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, उपप्राचार्य श्रीमती ममता सिंगल नेअतिथियो का फूल गुलदस्तो से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रोफेसर लोकेश कुमार, प्रोफेसर हरवीर सिंह, चौधरी प्रोफेसर खालिद अनवर, प्रोफेसर पंकज गुप्ता, प्रोफेसर मुकेश कुमार, प्रोफेसर राजकुमार, डॉ बेलू जैन, डॉ आरती मुंडन, डॉक्टर निहारिका कपिल, डॉक्टर रेशमा देवी, डॉक्टर बबीता, डॉ सतीश, कुमारी प्राची जैन व विजय पुंडीर समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन प्रोफेसर संदीप गुप्ता द्वारा किया गया सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट