1 July 2025

“सोनू निगम” के कार्यक्रम की आड़ में नशा परोसने का आरोप नहीं होने देंगे कार्यक्रम, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर । खुलेआम युवाओं को विदेशी शराब परोसने का लालच देकर नशे की गर्त में धकेलने पर आमदा सहारनपुर की एक संस्था के विरोध में हिंदू योद्धा परिवार ने प्रदर्शन किया और प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इसकी आड़ में होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की साथ ही किसी भी सूरत में यह कार्यक्रम ना होने देने की चेतावनी भी दी।
सहारनपुर में भारतीय संस्कृति और हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाले “हिंदू योद्धा परिवार”के चौधरी विश सिंह कंबोज एवं वर्षा पराशर शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर की एक संस्था द्वारा 23 फरवरी को आयोजित होने वाली “सोनू निगम लाइव कंसर्ट” के नाम पर खुलेआम विदेशी शराब व मांसाहारी व्यंजन परोसने का विरोध कर युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने का आरोप लगाया और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की साथ ही प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में “योद्धा परिवार” ने किसी भी सूरत में कार्यक्रम ना होने देने की चेतावनी देते हुए कार्यक्रम के विरोध की घोषणा की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से श्रीमती निधि धीमान, निशा त्यागी, मधु, निशांत गुलाटी, गौतम बालियान, मुकुल जुनेजा, शिवम जोहरी, आर्यन पासी, आयुष् मोघा,आदित्य कश्यप वह राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed