1 July 2025

मेयर चुनाव धांधली के विरोध में युकां का जबरदस्त प्रदर्शन,भेजा ज्ञापन चंडीगढ़ चुनाव लोकतंत्र का चीर हरण : गौरव वर्मा

सहारनपुर ।चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के विरोध में युवक कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए चुनाव चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की।
जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो युवक कांग्रेस जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष जतया और जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धांधली करके ही चुनाव जीत सकती हैं जो लोकतंत्र की हत्या और जनमानस की भावनाओ का चीरहरण है और यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष मुज्जफर चौधरी, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा और पूर्व पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कहां की मेयर चुनाव में चंडीगढ़ बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष पीठासीन अधिकारी बनाया गया वायरल वीडियो में स्पष्ट हैकि डाले गए बैलेट पेपर पर स्याही लगा करके अवैध तरीके से बैलट पेपर को अवैध घोषित किया गया, जबकि कांग्रेस -आप गठबंधन के 20 वोट थे, एवं भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोग के केवल 16 वोट थे निगम के इतिहास में पहली बार लोकतंत्र की हत्या करके कांग्रेस-आप गठबंधन के 8 वोट अमान्य कर भाजपा को चुनाव जीत गया जो कि लोकतंत्र की हत्या है। ज्ञापन में महामहिम से चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई।
प्रदर्शन करने वालो में विधानसभा अध्यक्ष रामपुर मनिहारान संदीप डाबरे, विधानसभा अध्यक्ष गंगोह अब्दुल कादिर, जॉनी बिरला, विधानसभा अध्यक्ष बेहट रजत कंबोज, सचिन, योगेश, विशाल,सतीश रामसर, नरेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष एससी एसटी मुनीश सहगल, मधु सहगल, राजीव बत्रा, जादोराम गुप्ता, रवि,हरिओम मिश्रा, धर्मपाल जोशी, प्रमोद, परभजीत सिंह, नसीब खान, राकेश वर्मा, सखावत अली ख़ान, हरपाल सिंह समेत दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed