4 November 2025

एमडीडीए ने 53 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चलाई जेसीबी, अलग-अलग क्षेत्रों में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण के विरुद्ध एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर सोमवार को चार स्थलों पर 53 बीघा अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक रामगढ़ क्षेत्र में राजीव सरकार ने 20 बीघा भूखंड पर लेआउट पास कराए बिना प्लाटिंग कर दी थी। चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लाटिंग जारी रहने पर जेसीबी के इसके मार्ग व सीमांकन आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
इसी तरह सेलाकुई में बहादुरपुर रोड पर कपिल कुमार ने 20 बीघा व सेंट्रल होप टाउन में 10 बीघा प्लाटिंग अवैध रूप से की गई थी। दूसरी तरफ थापा रोड सेलाकुई में तीन बीघा भूमि पर भी अवैध प्लाटिंग पाई गई। यहां भी एमडीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। ध्वस्तीकरण टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता जितेंद्र मौर्य, युगांत रावत, सुपरवाइजर अमर लाल भट्ट आदि शामिल रहे।

 

You may have missed