उ. प्र. प्राइमरी पोस्टल को-ऑपरेटिव बैंक डेलिगेट्स चुनाव संपन्न पंकज कुमार व बलजोर सिंह जीते, भव्य अभिनंदन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश प्राइमरी पोस्टल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के डेलिगेट्स का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, चुनाव में कचहरी डाकघर के डाक सहायक पंकज कुमार व पीटीसी के कार्यालय सहायक बलजोर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की।
सहारनपुर के मुख्य डाकघर पर संपन्न हुए यूपी पोस्टल प्राइमरी कॉपरेटिव बैंक के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रात: 10 बजे मतदान आरंभ हुआ। जिसमें 210 मतदाताओं में से 149 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी सौरभ व पीठासीन अधिकारी नीलम जैन की देखरेख में हुए मतदान के पश्चात देर शाम समाप्त हुई मतगणना में पंकज कुमार ने 91 तथा बलजोर सिंह ने 94 मत लेकर जीत हासिल की, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सतीश भट्ट को 62 व सतीश सैनी को 47 मत प्राप्त हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का डाक विभाग के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर भव्य अभिनंदन किया।
इस दौरान मुख्य रूप से अनिल चौधरी, राजेश कुमार, संजय शर्मा, विपिन चौधरी, मुकेश गुप्ता, मुकेश कौशिक, अरूण चौहान, अनूप चौधरी, मुकेश कुमार, मौ.सलीम समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट