प्राण प्रतिष्ठा पर एसआईए ने किया सात पाठ हनुमान चालीसा *विशाल भंडारा आयोजित, सैकड़ो ने पाया प्रसाद
सहारनपुर। अयोध्या में भव्य निर्माण एवं श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने 7 पाठ हनुमान चालीसा कर विशाल भंडारा आयोजित किया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्री राम का आशीष पाया।
दिल्ली रोड स्थित एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि के बीच भगवान वरिष्ठ भाजपा नेता व उद्यमी दिनेश सेठी एसोसिएशन अध्यक्ष शिवकुमार गौड, महामंत्री उदित गुंबर, कोषाध्यक्ष परम बत्रा, अमर गुप्ता, शरद भार्गव, विनोद जैन व प्रशांत कपिल ने संयुक्त रूप से श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पण के साथ किया तत्पश्चात हनुमान चालीसा के सात पाठ कर भगवान श्री राम व हनुमान जी को नमन कर खुशियां मनाई गई।
इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता व उद्यमी के एल अरोड़ा, दीपक बंसल, विनोद गुंबर, रमन मक्कड़, संजय जैन, नितिन गुंबर, विनय गौड, दीपक गांधी, जीनस गाबा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट