न्यूयॉर्क की एक्टिविस्ट ईशा पवार ने कराया 83 दिनों का अनशन समाप्त मांगे मजबूती से उठाने का संकल्प, पूरी होगी मांगे : ईशा
सहारनपुर। गुर्जर समाज की पांच प्रमुख मांगों को लेकर पिछले 83 दिनों से अनशन पर बैठे चौधरी विरेन्द्र सिंह गुर्जर का अनशन “अमेरिका के व्हाइट हाउस में ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट की सदस्य एवं भारत की 200 प्रमुख प्रभावशाली लड़कियों में शामिल ईशा पवार व समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने समाप्त करा दिया, इस दौरान एक सहभोज का आयोजन कर जात-पात और छोटे बड़े के भेद को समाप्त करने का संदेश भी दिया गया।
न्यूयॉर्क से गुर्जर महासभा के आह्वान पर सहारनपुर पहुंची “ईशा पवार” का गुर्जर आर्मी द्वारा ‘राजा मिहिर भोज’ का स्मृति चिन्ह व राष्ट्रवादी सेना ने भगवान श्री राम की तस्वीर व शाल भेंटकर भव्य अभिनंदन किया साथ ही अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से अभिनंदन पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान ईशा पवार व समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों ने गुर्जर समाज की मांगों को मजबूती के साथ उठाकर पूरा करने का संकल्प लिया, ईशा पवार ने तो यहां तक कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो सरकार के साथ-साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मांगों को उठाएंगी साथ ही आंदोलन को नया रूप देते हुए 26 जनवरी से बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं व समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मजबूती से आंदोलन चलाने की घोषणा भी की गई जिससे सभी मांगे जल्द पूरी हो सके।
इस दौरान मुख्य रूप से चौधरी पहल सिंह, राजपाल सिंह, संदीप गुर्जर, विक्रम सिंह, गुलाब सिंह, अंकुर , मांगेराम सिंह, राजबाला, संजय, एवं पथिक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इकराम सिंह समेत समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट