“कलयुग में मेरे रामलला को अवधपुरी का राज मिला”गीत रिलीज शिवम सनातनी का स्वरबद्ध किया गीत
सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुंबर ने शिवम सनातनी के गीत “कलयुग में मेरे रामलला को अवधपुरी का राज्य मिला” को रिलीज कर उसे जनमानस को लोकार्पित किया।
सहारनपुर के खलासी लाईन स्थित आईटीसी राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक राजीव गुंबर,यशपाल पुंडीर, संदीप धीमान व पंडित मुकेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से “कलयुग में मेरे रामलला को अवधपुरी का राज्य मिला” को संयुक्त रूप से रिलीज करते हुए जनमानस को लोकार्पित किया। इस दौरान गीत के रचयिता व गायक शिवम सनातनी ने कहा कि सतयुग व द्वापर में भले उन्होंने रामराज ना देखा हो लेकिन कलयुग का यह गीत उस ऐतिहासिक पल की याद दिलाता है और हम इस पल के साक्षी बन रहे हैं इसी से प्रेरित यह गीत है।
इस दौरान मुख्य रूप से आईटीसी मंदिर के पुजारी पंडित त्रिलोकी नाथ, सेक्टर 12 की पार्षद सीमा कात्यायनी, संदीप धीमान समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट