कांग्रेसियों ने किया नवनिर्वाचित यूथ टीम का भव्य स्वागत भारी मतों से जीत गौरव वर्मा बने युवा जिला अध्यक्ष भाजपा की गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य : गौरव
                सहारनपुर । यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा समेत सभी नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्षों का पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा समेत वरिष्ठ कांग्रेसियों ने फूल मालाओं से भव्य अभिनंदन किया।
सहारनपुर के महानगर कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यूथ विंग को पार्टी की रीढ बताते हुए कहा कि युवाओं के बल पर ही हर चुनौती को स्वीकार कर पार्टी मजबूती से लड़ती है केवल कांग्रेसी ऐसी पार्टी जिसमें लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत निर्वाचन होता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि युवाओं के बल पर वह ऑनलाइन चुनाव में भारी बहुमत से जीते हैं उन्होंने कहा कि पार्टी से नए लोगों को जोड़ने का अभियान जारी रहेगा और कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा साथ ही कहा कि सरकार ने युवाओ के साथ धोखा किया हैं अग्निवीर के नाम पर युवाओं को सिर्फ चार तक नौकरी देना युवाओं के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ है।उन्होंने यह भी कहा कि वह बढ़ती महंगाई के साथ भाजपा की गलत नीतियो तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।सहारनपुर नगर से सचिन कुमार, रामपुर मनिहारान से संदीप डाबरे, बेहट से रजत कंबोज, नकुड से जोनी बिरला, गंगोह से अब्दुल कादिर एवं जिला महासचिव पद पर मोबिन गाड़ा के निर्वाचित होने पर भव्य अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, इंका नेत्री श्रीमती उमा भूषण, पूर्व पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, सेवादल अध्यक्ष इमरान कुरैशी, पीसीसी सदस्य व किसान नेता अक्षय चौधरी मनीष त्यागी, सुरेंद्र मनीनवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष पराग पंवार, अमरदीप जैन, चेतन लाल, यूनुस अहमद, सरदार परमजीत सिंह, नसीब खान, रवि कुमार व मुंतज़िर अहमद समेत अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट