4 November 2025

डॉ लाल पैथ लेब के कलेक्शन सेंटर” का शुभारंभ क्षेत्रवासियों को मिलेगी उच्च स्तरीय सुविधा : राजीव गुंबर

सहारनपुर । क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वस्थ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खलासी लाइन में नगर विधायक राजीव गुंबर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी व पूर्व महापौर संजीव वालिया ने संयुक्त रूप से “डॉक्टर लाल पैथ लेब के कलेक्शन सेंटर” का फीता काटकर परंपरागत ढंग से उद्घाटन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से क्षेत्र वासियों को घर के समीप ही विश्व विख्यात लैब से सभी आवश्यक जांच कराने की सुविधा मिल सकेगी।
केंद्र के निदेशक व सेक्टर 12 के युवा भाजपा नेता सतेंद्र पुंडीर ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की सेवा करना है ना की मुनाफा कमाना, सभी जांच मुनासिब व रियायती दामों पर उपलब्ध होंगी ।
इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्र की पार्षद सीमा कात्यानी, वीरेंद्र उपाध्याय, मयंक गर्ग, संदीप रावत, पूर्व पार्षद रमन, कुशल पठानिया, प्रदीप पवार, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष संजीव धीमान और मनमोहन जुनेजा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed