2 July 2025

नव वर्ष पर बालाजी धाम में उमड़े श्रद्धाल भजन-कीर्तन व विशाल भंडारा आयोजित, देश में समाज कल्याण की कामना

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर। नववर्ष के प्रथम दिन सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में उमड़े भक्तजनों ने भजन कीर्तनकर न केवल श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए बल्कि देश व समाज के साथ अपने परिवार के लिए मंगल कामना कर बाबा का आशीर्वाद पाया।
सहारनपुर के बेहट रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ था सभी ने पंक्ति बद्ध होकर प्रभु के दर्शन किए और भोग लगाया। इस अवसर पर श्री लाड़ली सखी परिवार द्वारा आयोजित भजन कीर्तन में भक्तो ने भक्ति रस से सराबोर हो खूब नृत्य किया। भजन”नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है” पर भक्तो ने मंत्र मुग्ध होकर नृत्य किया।
श्री बालाजी धाम के संस्थापक अतुल जोशी जी महाराज ने कहा कि सनातन सभ्यता में चैत्र मास में नव वर्ष का आरंभ होता है परंतु वैश्विक प्रचलन के कारण आज का दिन भी उल्लास पूर्वक मनाना चाहिए क्योंकि सनातन सभ्यता में प्रति दिन उल्लास और आनंद के साथ आरंभ करना चाहिए यही सुख समृद्धि का आधार है। इस दौरान सैकड़ो भक्तों ने बाबा व महाराज श्री के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया साथ ही बाबा के भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर “नव वर्ष” मनाया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed