19 March 2025

स्टार पेपर मिल में क्लोरीन गैस रिसाव,नियंत्रण कर घायलों का उपचार*

*एनडीआरएफ व नागरिक सुरक्षा कौर का पूर्व सुरक्षा तैयारी अभियान*

*स्टार पेपर मिल में क्लोरीन गैस रिसाव,नियंत्रण कर घायलों का उपचार*

*जनावेश न्यूज*

सहारनपुर। एनडीआरफ व प्रशासन तंत्र ने रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने को रसायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल तथा न्यूक्लीयर विषय पर स्टार पेपर में लिमिटेड में संयुक्त मॉक ड्रिल कर सुरक्षा तैयारियों को परखा और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सहारनपुर के प्रमुख औद्योगिक संस्थान स्टार पेपर मिल में गाजियाबाद की राष्ट्रीय आपदा सुरक्षा बल (एनडीआरफ) व नागरिक सुरक्षा कौर ने प्रशासन की ओर से आयोजित इस “पूर्व सुरक्षा तैयारी कार्यक्रम” में सर्वप्रथम स्टार पेपर मिल कन्ट्रोल रूम द्वारा क्लोरीन गैस के रिसाव घटना की सूचना जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सहारनपुर में स्थापित इमरजेंसी कन्ट्रोल रूम तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा व पुलिस विभाग को दी गयी। फायर सर्विस, पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा की टीमों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान एआरटीओ प्रर्वतन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रेलवे पुलिस फोर्स व पुलिस प्रशासन ने सहायक निदेशक कारखाना की टीम के साथ पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यो में सहयोग किया। क्लोरिन गैस के रिसाव घटना में घायलों लोगों को निकालकर एम्बुलेंस में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनडीआरएफ गजियाबाद की टीम द्वारा घटना स्थल अपने कब्जे में लेकर गैस के रिसाव को रोका गया। क्षेत्र में डिक्न्टोमिनेशन किया गया, तत्पश्चात सभी घायलों को निकालकर उचित उपचार दिलाया गया।

सुरक्षा तैयारी कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टार पेपर मिल के चीफ जनरल मैनेजर आई के सिंह, एचआरडी प्रबंधक मोहन शर्मा, उप प्रबंधक सचिन राणा, वैभव त्यागी करण दीक्षित, आईआईए से राजीव, एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संजय रावत, एएसआई बृजमोहन सती, इंडियन हर्ब्स से अशोक कुमार समेत आईटीसी,फायर विभाग, चिकित्सा,नागरिक सुरक्षाकौर, परिवहन , पशुपालन, एसएमसीफूड व रेल विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर बचाव कार्य को जाना व समझा, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed