1 July 2025

रेलवे यूनियन की मान्यता को 3 दिवसीय चुनाव संपन्न 93 फ़ीसदी मतदान, 12 को होगा फैसला

जनावेश न्यूज
सहारनपुर। रेलवे पूनियन की मान्यता को हुए तीन दिवसीय गुप्त मतदान मैं पुरुषों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों ने भी जबरदस्त भागीदारी कर जनपद में लगभग 93 फ़ीसदी मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव में रेल कर्मचारियों की नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के अलावा नॉर्दर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियनों ने मतदान में भाग लिया गया।
चुनाव में एनआरएमयू के सहयोगी संगठन एएलओबीसी, एआईएलआरएसए व एआईएसएमए ने एनआरएमयू व एआईआर एफ का साथ देते हुए जमकर मतदान किया मतदान के अंतिम दिन सहारनपुर के बूथ नंबर 15 व 16 पर “एक इंडस्ट्री एक यूनियन” के मद्देनजर रेलकर्मचारियों ने1609 वोटों में से 1497 वोट डालकर इतिहास रचा दिया। सहारनपुर में 93 फ़ीसदी मतदान हुआ, जिसका परिणाम 12 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। चुनाव में पुरुषों के साथ महिला कर्मचारियों ने भी जमकर मतदान कर अपने हितेषी संगठन को भरपूर समर्थन दिया।
इस दौरान कामरेड परमजीत सिंह, कामरेड सुलतान अहमद, विनित हैम्ब्रोज, कृष्ण कुमार, सन्तानन्द, राजकुमार, सचिन बनजारा, कमल, अनुज, अरविन्द अठवाल, मनोज कश्यप, बालू, दलीप, रविन्द्र विनय कुमार, धर्मवीर, अमित सक्सेना, वीरेंद्र, सुधीर, अवधराज, दिनेश, नलकेश, इरफान, कुसुमलता, प्रीति, अनुकपिल, गुलशन, अमीर आलम, अरविन्द ‌नोटियाल,हरीश गुजराल, इंद्रजीत अनेजा, विकाया, विवेक, मधु, अजय त्यागी, सन्दीप, हरेन्द ,धर्मवीर प्रवेश, देवेन्द्ध, सुभाष दीवान, सोमदत्त, भारती, अमिताभ, समुन्द्र, प्रताप और मोनिका समेत सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed