2 July 2025

एंटी करप्शन फाउंडेशन ने दिया पथ-संचलन का भव्य अभिनंदन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान

सहारनपुर ।एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के गणेश धारी स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा से भव्य अभिनंदन कर शारीरिक, बौद्धिक, अनुशासन संस्कार जैसे अमूल्य गुणों से परिपूर्ण राष्ट्र निर्माण
में अपना अमूल्य योगदान दिया।

स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के तत्वाधान में स्वयंसेवकों के संघ शिक्षा वर्ग शिविर के समापन से पूर्व सरस्वती विहार हायर सेकेंडरी, चुनहटी फाटक से निकालें गए पथ-संचलन में संस्कार की इस पाठशाला के लगभग 400 स्वयंसेवकों ने कम से कदम मिलाकर अपनी सक्रिय भागीदारी की और राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ शारीरिक, बौद्धिक, अनुशासन, व्यवस्था और संस्कार का प्रशिक्षण
प्राप्त किया।
पथ-संचलन का एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ स्वयं सेवको का उत्साहवर्धन किया गया ।
फाउंडेशन के राजनीतिक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गाबा ने बताया कि पथ-संचलन पूर्ण गणवेश में रहता है और इसके माध्यम से सामूहिकता, शुद्ध व्यवहार, सहनशीलता का परिचय मिलता है व एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया पूरे भारतवर्ष में इसी तरह से जनहितमें कार्य करने के लिए हमेशा अपना सहयोग देती रहती है ।
इस दौरान संस्था के गगन गुलाटी ,सुधीर भतेजा ,प्रिंस बतरा ,सुरेंद्र गाबा ,गुलशन वाधवा ,अनुज सूरी,सुरेंद्र शर्मा ,धनवीर,अंकित सिंह ,अजय मिड्ढ़ा,नवतेश चुग ,गगनदीप ,राहुल चावला, शोभित ,राजीव समेत महिला टीम की श्रीमती राधा सेठी,श्रीमती पूनम बाली ,डॉक्टर ऋचा भटनागर ,श्रीमती पल्लवी शर्मा ,श्रीमती श्वेता शर्मा समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रही सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed