कैराना समेत सपा ने घोषित किए पांच प्रत्याशी कैैराना से इकरा हसन व बरेली से प्रवीन ऐरन होंगे प्रत्याशी

सहारनपुर। कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित किया है। इकरा लंदन से कानून की पढ़ाई करके लौटी है, इकरा के अलावा बरेली से प्रवीण ऐरन समेत चार अन्य को बनाया है प्रत्याशी।
समाजवादी पार्टी के, मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को पांच लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। जारी सूची में कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है। आपको बतादें कि ये वही सीट है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी और जयंत चौधरी के बीच बंटवारे को लेकर मामला उलझ गया था। इसी सीट पर वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को चुनाव मैदान में उतारा था। अब इस सीट पर इकरा हसन को समाजवादी पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है।
इकरा हसन कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी हैं। वर्तमान में कैराना से विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन हैं। इकरा ने लंदन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है। लंदन से एलएलएम करके लौटी इकरा अब राजनीति में अपना दम दिखाएंगी। कैराना इकरा के लिए नया चेहरा नहीं हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इकरा करीब 9 वर्ष से राजनीति में है।
समाजवादी पार्टी ने कैराना समेत कुल पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। सपा ने वाराणसी सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में सांसद हैं। वाराणसी के अलावा बदायूं सीट से शिवपाल सिंह यादव चुनाव मैदान में उतरे हैं।u इस सीट से पूर्व में धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं । इसी तरह से सपा ने बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन और हमीरपुर लोकसभा सीट से अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया है, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट