1 July 2025

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से स्कूटी की टक्कर में दिल्ली की महिला की मौत, पति घायल; मसूरी घूमने आया था परिवार

मैसानिक लाज बस स्टैंड से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से टैक्सी स्कूटी के टकराने से स्कूटी सवार दिल्ली निवासी पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, जायसवाल एस्टेट के समीप परिवहन निगम की बस से स्कूटी टकराने से यह हादसा हुआ। दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मसूरी घूमने आए थे। यहां उन्होंने किराये पर दो स्कूटी लीं।

एक स्कूटी पर पति बालकिशन शर्मा और उनकी पत्नी वीनू शर्मा (44) सवार थे, जबकि दूसरी स्कूटी पर उनका बेटा दीपांशु और बेटी गीतिका थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। एसएसआइ गुमान सिंह नेगी ने बताया कि बस चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

You may have missed