1 July 2025

नव जनोदय की पत्रिका ‘नई किरण’ का विमोचन वीर रस से रचनाकारों ने जगाया देश प्रेम, मेधावियों का किया सम्मान

जनावेश न्यूज़ सुल्तानपुर(चिलकाना)। देश के जाने माने रचनाकारों ने सुल्तानपुर स्थित “नव जनोदय इंटर कॉलेज”मैं आयोजित समारोह में कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘नई किरण’ का विमोचन कर जहां समाज को विद्यालय की गतिविधियों से रूबरू कराया वही अध्यनरत छात्रों को भी उससे प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया साथ ही कॉलेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।
चिलकाना सुल्तानपुर स्थित कॉलेज प्रांगण में आयोजित समारोह का शुभारंभ साहित्यिक संस्था ‘विभावरी’ सचिव डॉ बिजेंद्र पाल शर्मा, कवि हरिराम पथिक, राष्ट्रवादी कवि डॉ. मोहित संगम, जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य श्याम कुमार सैनी तथा बालकृष्ण शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. बिजेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि किसी भी कॉलेज की वार्षिक पत्रिका उसकी गतिविधियों, छात्र तथा शिक्षकों की साहित्य के प्रति रुचि को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रतिदिन कुछ न कुछ पढ़ने की आदर्श डालनी चाहिए 21वीं सदी के बदलते माहौल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।
देश के जाने-माने राष्ट्रवादी कवि डा. मोहित संगम ने वीर रस की कविताएं सुना कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कवि हरिराम पथिक, डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के समय में बच्चों में साहित्यिक लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है। शिक्षकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र विकास कुमार तथा छात्र अंशु सैनी को प्रदेश स्तर पर खेलों में भाग लेने के लिए तथा छात्र मधुर, रितिका तथा रितिका सैनी को गाय संवर्धन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से सुनील सैनी, पदम कुमार, अनिल कुमार, विजेंद्र सिंह, सवित कुमार, नलनीश, धीरज सिंह, मोहित कुमार और राजकुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे एवं संचालन मनोज सैनी द्वारा किया गया, राकेश ठाकुर की रिपोर्ट

You may have missed