‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से बदलेगी देश की तस्वीर : विमल शर्मा सैकड़ो संस्थाओं व व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर रो किया समर्थन

जनावेश न्यूज़
सहारनपुर।विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने देश हित में “एक राष्ट्र एक चुनाव”व्यवस्था को पूरे देश में एक साथ लागू करने की वकालत करते हुए अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित “एक राष्ट्र एक चुनाव”संगोष्ठी का शुभारंभ सहकारी बैंक मेरठ के अध्यक्ष विमल शर्मा, सीआईएस के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, पंडित अभिषेक कृष्णात्रे, श्रीमती बबीता मलिक कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा, सहसंयोजक गोपाल शर्मा व श्रीमती रश्मि टरेंस ने संयुक्त रूप से मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया ।
सहकारी बैंक, मेरठ के अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि बार-बार चुनाव होना देश के विकास में बाधक है। बार-बार चुनाव होने से समय के साथ-साथ पैसों की बर्बादी भी होती है यदि एक बार चुनाव हो तो इससे देश की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल सकती है बचने वाले पैसे को विकास के लिए खर्च किया जा सकेगा और देश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि बार-बार चुनाव होने से वोटरों में भी उदासीनता बढती है और मतदान प्रतिशत भी कम होता है ।
अध्यक्षता करते हुए सीआईएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कहा कि चुनावी ड्यूटी में लगी सरकारी मशीनरी व कर्मचारियों को संकट से मुक्ति मिलेगी और भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी देश तरक्की करेगा और परिवारवाद की राजनीति करने वाले वालों पर भी लगाम लगेगी इसलिए एक सभी को इसका समर्थन और सहयोग करना चाहिए। इस दौरान चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ो व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन दिया।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से नगर विधायक राजीव कुमार गुंबर, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई गोयल, महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह, डॉ राजीव त्यागी,एससी एसटी आयोग के सदस्य महिपाल वाल्मीकि एक राष्ट्र एक चुनाव के जिला समन्वयक राजेश जैन , सीआईएस के कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ,शहर समन्वयक किशोर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अनेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, विक्रम शर्मा, अर्चना कश्यप, नीरज माहेश्वरी, प्रीति सैनी, विजय वशिष्ठ, संजय गुप्ता, संजय अरोड़ा, सक्षम बत्रा, पूनम बाली, प्रियंका आनंद, नीरज मिड्ढा, गौरव जैन, कुसुम अग्रवाल समेत भारी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल रहे, संचालन कार्यक्रम संयोजक अजय वशिष्ठ,सहसंयोजक डॉक्टर गोपाल शर्मा व रश्मि टरेंस ने किया, सहारनपुर से राकेश ठाकुर की रिपोर्ट